Train Ticket Booking: जल्द घर बैठे बुक सकेंगे जनरल बोगी की टिकट, रेलवे कर रहा है तैयारी

Written by Manish

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

Train Ticket Booking: जल्द घर बैठे बुक सकेंगे जनरल बोगी की टिकट, रेलवे कर रहा है तैयारी:-जैसा की आपको पता होगा की पहले आप रेलवे स्टेशन से एक तय दूरी पर पहुंचकर ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे लेकिन जल्द ही रेलवे इस नियम में बदलाव करने जा रहा है ऐसे में भारतीय रेलवे UTS के माध्यम से आपको ई-टिकटिंग की सुविधा प्रदान करता है लेकिन UTS में जियो-फेन्सिंग की बंदिशें होने की वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और रेलवे अब इसे बदलने जा रहा है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Train Ticket Booking

हम आपको बता दे की भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और अब आप UTS मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री अनारक्षित ई-टिकटिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं लेकिन UTS ऐप में जियो-फेन्सिंग से संबंधित कुछ पाबंदियां हैं अब जल्द ही रेलवे इन पाबंदियों को हटाने की तैयारी कर रहा है फिलहाल यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन से 15 मीटर दूर होने और सिर्फ 2 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं

UTS में क्या हैं पाबंदियां

  • UTS मोबाइल ऐप यात्रियों के फोन के GPS के आधार पर काम करता है
  • ऐसे में एक निश्चित दायरे के भीतर रहकर ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं
  • अब CRIS ने एक सर्कुलर में जानकारी दी है कि जियो-फेन्सिंग की बाहरी लिमिट को हटा दिया जाएगा
  • वैसे UTS में जियो-फेन्सिंग की आतंरिक और बाहरी दो सीमाएं हैं
  • आंतरिक सीमा के मुताबिक बोर्डिंग स्टेशन से 15 मीटर दूर रहना जरूरी है
  • बाहरी सीमा के अनुसार आप स्टेशन से केवल 2 किलोमीटर की दूरी तक ही टिकट बुक कर सकते हैं

यात्रियों को होगा फायदा

UTS में जियो-फेन्सिंग की बाहरी सीमा हटाने के बाद यात्री कहीं से भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं ऐसे में आपको बोर्डिंग स्टेशन से 15 मीटर दूर रहना है और यात्रियों को अनारक्षित टिकट बुक करने के 1 घंटे के भीतर ही यात्रा की शुरुआत करनी होगी साथ ही आप स्टेशन या फिर ट्रेन में भी UTS ऐप का इस्तेमाल करके टिकट बुक नहीं कर सकते है

Manish

मेरा नाम Manish है मैं जोधपुर राजस्थान से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 5 साल हो गए हैं| अब मैं uabnews.com के साथ काम कर रहा हूं|

Leave a Comment