पंखे और कूलर से निकलेगी बर्फ जैसी ठंडी हवा, बिना AC के भी गर्मी में आएगी सुकून भरी नींद

Written by Manish

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

पंखे और कूलर से निकलेगी बर्फ जैसी ठंडी हवा, बिना AC के भी गर्मी में आएगी सुकून भरी नींद:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप पंखे और कूलर की मदद से AC जैसी हवा का अनुभव कर सकते है वैसे यदि आप AC के बिना गर्मी काटने वाले हैं आपका बजट इतना नहीं है कि आप AC खरीद सकें तो आप पंखे, कूलर में ही AC जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं इसके लिए हम आपको निचे कुछ तरीके बता रहे है तो चलिए अब हम इनके बारे में जानते है

कूलर और पंखे से ठंडी हवा पाने के देसी जुगाड़

गर्मी में तो पंखे से गर्म हवा आती है यदि आप बिना AC के ही गर्मी बिताने वाले हैं तो आप टेबल फैन में कुछ मशीन फिट करके इसे ऐसी जैसा बना सकते हैं ऐसे में आजकल कई वीडियो आपको ऑनलाइन दिख जाएंगे उनकी मदद से आप टेबल फैन की हवा को कूल बना सकते हैं

कई बार कूलर या पंखे के डैनों पर इतनी गंदगी, धूल-मिट्टी चिपक जाती है जिससे फैन स्लो हो जाता है ऐसे में कूलर, पंखे को साफ करते रहें ताकि हवा सही से आए कुछ लोग कूलर को कमरे के अंदर रख देते हैं जिससे हवा ठंडी तो होती है लेकिन चिपचिपी लगने लगती है आप कूलर को हमेशा खिड़की, दरवाजे या फिर घर की बालकनी पर रखें या फिर जहां आपके कमरे की खिड़की खुलती हो इससे ठंडी हवा आएगी और चिपचिपाहट भी महसूस नहीं होगी

आप कूलर में बर्फ की सिल्ली डाल सकते है इससे जब बर्फ पिघल कर कूलर के घास पर जाएगा तो आपको ठंडी हवा मिलेगी साथ ही कई बार पंखा इसलिए भी गर्म हवा देता है क्योंकि ये लगातार चलता रहता है इससे पंखे की मोटर गर्म हो जाती है. बीच-बीच में पंखे को बंद कर दें इससे मोटर ठंडी रहेगी और हवा भी ठंडी आएगी

Manish

मेरा नाम Manish है मैं जोधपुर राजस्थान से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 5 साल हो गए हैं| अब मैं uabnews.com के साथ काम कर रहा हूं|

Leave a Comment