ट्रेन के टॉयलेट में नहीं है कोई साफ-सफाई? तो तुरंत घुमाए इस नंबर पर कॉल, फट से आएंगे झाड़ू लगाने

Written by Birm Gehlot

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

ट्रेन के टॉयलेट में नहीं है कोई साफ-सफाई? तो तुरंत घुमाए इस नंबर पर कॉल, फट से आएंगे झाड़ू लगाने:-हेल्लो दोस्तों अगर आप भी ट्रेन में सफ़र करते है तो आज की जानकरी आपके लिए जरुरी हो सकती है इसके साथ ही ट्रेन में हमें कई चीजों को लेकर दिक्कत होती है ऐसे में हम सिर्फ रेलवे को दोष देते रहते हैं लेकिन रेलवे अपने यात्री की सुख सुविधा का पूरा ध्‍यान रखता है अगर आपको किसी तरह की परेशानी है तो आपको बस एक नंबर डायल करना है इसके बाद सारी प्रॉब्लम का सॉल्‍यूशन मिल जाएगा तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है

सारी प्रॉब्लम्स का सोल्यूशन है यहां

भारतीय रेलवे का कुल रनिंग ट्रैक एक लाख किमी से ज्‍यादा है जो इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बनाता है इसके साथ ही रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कई नियम बनाए हैं फिर भी लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार होता है कि ट्रेन में सफर के दौरान कोच गंदा होता है, लाइट नहीं जलती, चार्जिंग पॉइंट नहीं होता या फिर ट्रेन में मिलने वाले कंबल और तकिए भी गंदे होते हैं

अगर आपको इन सभी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है आप इसकी शिकायत कर सकते हैं ऐसे में अगर आपको ट्रेन में मौजूद चीजों को लेकर दिक्‍कत होती है तो आपको बस 7208073768/ 9904411439 पर कॉल करना होगा इस पर आप अपनी समस्‍या बता सकते हैं आपकी सारी प्रॉब्‍लम का सॉल्‍यूशन निकल जाएगा इसके लिए आपको अलग-अलग कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एक कॉल की मदद से 15 मिनट के अंदर आपकी सुनवाई होगी

इस साइट पर करें शिकायत

ऐसी शिकायत के लिए आप cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है इसके साथ ही आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना बस इस साइट पर जाकर आप अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| uabnews.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है|

Leave a Comment