दिल्ली-एनसीआर के वो 5 Water Park ,जो भयंकर गर्मी में देते हैं बीच वाला एहसास, इस संडे बनाए प्लान

Written by Birm Gehlot

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

दिल्ली-एनसीआर के वो 5 Water Park ,जो भयंकर गर्मी में देते हैं बीच वाला एहसास, इस संडे बनाए प्लान:-हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको वॉटर पार्क से जुडी हुई जानकरी दी जाएगी वैसे इस पोस्ट में आपको Water Park in Delhi के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी इसके साथ ही इस एडवेंचर के लिए आप दिल्ली एनसीआर के कुछ बेस्ट वॉटर एडवेंचर पार्क जा सकते हैं यहां राइड्स से लेकर वॉटर राइड्स तक सब हैं वहीं बच्चों और बड़ों के लिए कीमत भी आपको काफी सस्ते में पड़ेगी तो चलिए अब हम इनके बारे में जानते है

एडवेंचर पार्क, रोहिणी

रोहिणी में एडवेंचर आइलैंड, मेट्रो वॉक मॉल के अंदर ही स्थित है साथ ही रोहिणी वाटर पार्क दिल्ली में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है यहां आप म्यूजिक, डांस परफॉरमेंस और ढेर सारा एंटरटेनमेंट देख सकते हैं हफ्ते के दिनों में बच्चों और वयस्कों के लिए दिल्ली वॉटर पार्क टिकट की कीमत 550 रुपए है साथ ही वीकेंड और गेजेटेड छुट्टियों पर 600 रुपए और वरिष्ठ नागरिक के टिकट की कीमत 350 रुपए है केवल एंट्री टिकट की कीमत – 300 रुपए + एक राइड के लिए 100 रुपए है

स्प्लैश वॉटर पार्क

दिल्ली के बीचो बीच बसा स्प्लैश वॉटर पार्क भी आप जा सकते हैं यहां साइक्लोन फैमिली स्लाइड है और मशरूम फॉल या फिर हाराकिरी और मल्टी लेन स्लाइड्स हैं जो आपके मजे को दो गुना कर देंगी इसके साथ ही फीस के बारे में बात करे तो बच्चों के लिए – 400 रुपए, बड़ों के लिए – 700 रुपए और कपल के लिए 1000 रुपए है

फन एन फूड विलेज, गुरुग्राम

दिल्ली NCR का ये सबसे धमाकेदार वाटर पार्क है यहां पर 400 फुट लंबी लेज़ी रिवर नाम की एक पानी की नदी है जो दिल्ली की चिलचिलाती धूप में लोगों को बढ़िया ठंडक देती है साथ ही यहां हर उम्र के बच्चों एक लिए कुछ ना कुछ है इसके साथ ही फीस के बारे में बात करे तो बच्चों के लिए 500 रुपए और बड़ों के लिए 1000 रुपए है

वर्ल्ड ऑफ वंडर्स, नोएडा

नोएडा का ये डीएलएफ मॉल भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत मॉल में आता है जहां आप 20 से ज्यादा राइड्स पर खूब मस्ती कर सकते हैं इसके साथ ही फीस के बारे में बात करे तो बच्चों के लिए 999, बड़ों के लिए 1450 रुपए और सीनियर सिटीजन के लिए 999 है

ड्रिजलिंग लैंड, गुरुग्राम

इसे एक्वाटिक एडवेंचर पार्क भी कहा जाता है साथ ही यह दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित है यहाँ हर उम्र के लोगों के लिए मजेदार राइड्स रहती हैं बड़ों के लिए रेवोलविंग टावर, वेव पूल और डिस्क कोस्टर जैसी राइड्स हैं इसके साथ ही फीस के बारे में बात करे तो बच्चों के लिए 600 और बड़ों के लिए 950 रुपए है

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| uabnews.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है|

Leave a Comment