10 हजार के बन गए 11.50 लाख, ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी रिटर्न मशीन, लॉन्च के बाद से 11427% तक रिटर्न

Written by Birm Gehlot

Updated on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

10 हजार के बन गए 11.50 लाख, ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी रिटर्न मशीन, लॉन्च के बाद से 11427% तक रिटर्न:-हेल्लो दोस्तों हाई रिटर्न के लिए निवेशक इक्विटी मार्केट का रुख करते हैं अगर सही निवेश का विकल्‍प मिल जाए तो इक्विटी में आपका पैसा बहुत कम समय में कई गुना बढ़ सकता है ऐसे में अगर आप भी इन्वेस्ट करना चाहते है इक्विटी में निवेश के लिए एक विकल्‍प है कि स्‍टॉक मार्केट में सीधे पैसा लगाया जाए. दूसरा विकल्‍प है कि म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम के जरिए स्‍टॉक में पैसा लगाया जाए तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है

Mutual Fund Investment

म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसी स्‍कीम हैंजिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर दिया है या दे रही हैं इनमें लंबी अवधि में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है इसकी इक्विटी स्‍कीम, स्‍टॉक मार्केट की तुलना में सुरक्षित मानी जाती हैं असल में म्‍यूचुअल फंड अपने पोर्टफोलियो में एक स्‍टॉक की बजाए डाइवर्सिफिकेशन रखते हैं यह निवेश प्रोफेशनल की देखरेख में किया जाता है, जिससे निवेशकों को भी सुरक्षा मिलती है

सुंदरम मिडकैप फंड

फंड की शुरूआत 19 जुलाई 2002
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न 11426.61%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 24.33%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू 1152661.30 रुपये
फंड एसेट साइज 10269.46 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.76%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश 100 रुपये
कम से कम SIP 100 रुपये

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

फंड की शुरूआत 8 अक्‍टूबर 1995
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न 34757.29%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 24.33%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू 3485728.70 रुपये
फंड एसेट साइज 24796 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.65%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश 100 रुपये
कम से कम SIP 100 रुपये

 

SBI लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

फंड की शुरूआत 31 मार्च 1993
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न 3801.58%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 12.50%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू 390157.90 रुपये
फंड एसेट साइज 21976.26 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.64%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश 500 रुपये
कम से कम SIP 500 रुपये

 

ICICI प्रू FMCG फंड

फंड की शुरूआत 31 मार्च 1999
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न 4449.80%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 16.43%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू 454980 रुपये
फंड एसेट साइज 1453.32 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.2%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश 5000 रुपये
कम से कम SIP 100 रुपये

SBI कांट्रा फंड

फंड की शुरूआत 6 मई 2005
लॉन्‍च के बाद से एबसॉल्‍यूट रिटर्न 2057.22%
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 17.55%
लॉन्‍च के बाद 10 हजार निवेश की वैल्‍यू 215721.70 रुपये
फंड एसेट साइज 26776.87 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.6%
कम से कम एकमुश्‍त निवेश 5000 रुपये
कम से कम SIP 500 रुपये

(source : value research)

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| uabnews.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है|

Leave a Comment