कुंडली के 12 घर में छिपी है जीवन की झलक, जानें कौन सा भाव क्या बताता है

Written by Rahul Mali

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

कुंडली के 12 घर में छिपी है जीवन की झलक, जानें कौन सा भाव क्या बताता है:-हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको कुंडली यानि ज्योतिष शास्त्र से जुडी हुई जानकरी देगे इसके साथ ही जैसा की आपको पता है की कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं हर भाव का अपना अलग महत्व है साथ ही ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं का विश्लेषण किया जाता है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

कुंडली के 12 घर में छिपी है जीवन की झलक

कुंडली का महत्व इसीलिए ज्यादा होता है क्योंकि यह मनुष्य के भविष्य के बारे में बताती है वैसे कुंडली से व्यक्ति के भूत, वर्तमान, और भविष्य की स्थिति और घटनाक्रमों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही कुंडली में मौजूद बारह भाव जन्म से लेकर मृत्यु और मृत्यु से लेकर मोक्ष तक की जानकारी देते हैं इससे आप अपने ग्रहों की दशा के बारे में जान सकते हैं

कुंडली के 12 भाव

पहला भाव:– यह आपके स्वभाव के बारे में जानकारी देता है
दूसरा भाव:- यह आपके धन और परिवार के बारे में बताता है
तीसरा भाव:- यह आपके भाई-बहन और वीरता के बारे में बताता है
चौथा भाव:- यह आपके माता और आनंद भाव के बारे में बताता है
पंचम भाव:- यह आपके संतान और ज्ञान के बारे में बताता है
छठा भाव:- यह आपके शत्रु और रोग के बारे में बताता है
सातवां भाव:- यह आपके विवाह और पार्टनरशिप के बताता है
आठवां भाव:- यह आपके आपकी आयु के बारे में बताता है
नौवां भाव:- यह आपके भाग्य, पिता और धर्म के बारे में बताता है
दसवां भाव:- यह आपके करियर और व्यवसाय के बारे में बताता है
ग्यारहवां भाव:- यह आपके आपकी आय और लाभ के बारे में बताता है
बारहवां भाव:- यह आपके आपके व्यय और हानि के बारे में बताता है

Disclaimer: यहाँ पर दी गई सुचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ऐसे में यह बताना जरूरी है कि UABnews.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है इसलिए संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Rahul Mali

मेरा नाम राहुल है मैं सीकर राजस्थान से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 2साल हो गए हैं| अब मैं uabnews.com के साथ काम कर रहा हूं|

Leave a Comment