Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें या चांदी? कौन सी धातु से बढ़ेगी धन-संपत्ति? माता लक्ष्मी का घर में होगा वास!

Written by Rahul Mali

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें या चांदी? कौन सी धातु से बढ़ेगी धन-संपत्ति? माता लक्ष्मी का घर में होगा वास!:-हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको अक्षय तृतीया से जुडी हुई जानकरी देगे वैसे इस साल अक्षय तृतीया 10 मई दिन शुक्रवार को है साथ ही अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को मनाते हैं और अक्षय तृतीया के​ दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं उस दिन उनकी कृपा से प्राप्त धन का क्षय न हो साथ ही घर धन और संपत्ति से भरा रहे और माता लक्ष्मी का वास हो तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Akshaya Tritiya 2024

जैसा की आपको पता है की अक्षय तृतीया के दिन आप जो भी कार्य करते हैं उसका फल हमेशा बना रहता है और उसमें कोई कमी नहीं होती है साथ ही अक्षय तृतीया के दिन आप सभी मांगलिक कार्य कर सकते हैं क्योंकि उस दिन पूरे समय अबूझ मुहूर्त होता है ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, आभूषण, मकान, वाहन आदि की खरीदारी की जाती है

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें या चांदी?

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र का कहना है कि अक्षय तृतीया पर आप सोना और चांदी दोनों की खरीद सकते हैं क्योंकि दोनों का अपना अलग अलग महत्व है इसके साथ ही सोना को माता लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं जबकि चांदी का संबंध शुक्र एवं चंद्रमा से है

चांदी से बढ़ेगी सुख-समृद्धि

चांदी का संबंध दो ग्रहों शुक्र और चंद्रमा से है ऐसे में शुक्र को भौतिक सुख, सुविधाओं, प्रेम, संतान आदि का कारक ग्रह माना जाता है इससे आपका शुक्र और चंद्र दोनों ही ग्रह मजबूत होते हैं

सोना है महालक्ष्मी का स्वरूप

पौराणिक क​था के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ था तब उसमें से सोना भी निकला था जिसे महालक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है साथ ही उस सोने को भगवान विष्णु ने धारण कर लिया था इस वजह से लोग अक्षय तृतीया और धनतेरस पर सोना या सोने के आभूषण खरीदते हैं

अक्षय तृतीया 2024 मुहूर्त

पूजा मुहूर्त: 05:33 AM से 12:18 PM तक
रवि योग: 10 मई, 10:47 AM से 11 मई को 05:33 AM तक
खरीदारी मुहूर्त: अक्षय तृतीया पर पूरे दिन
वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि का प्रारंभ: 10 मई, 04:17 AM से
वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की समाप्ति: 11 मई, 02:50 AM तक

Rahul Mali

मेरा नाम राहुल है मैं सीकर राजस्थान से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 2साल हो गए हैं| अब मैं uabnews.com के साथ काम कर रहा हूं|

Leave a Comment