क्या 24 घंटे लगातार फ्रिज चलाकर 1-2 घंटे के लिए रख सकते हैं बंद? जानिए काम की बात

Written by Rahul Mali

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

क्या 24 घंटे लगातार फ्रिज चलाकर 1-2 घंटे के लिए रख सकते हैं बंद? जानिए काम की बात:-हेल्लो दोस्तों फ्रिज आज हर घर की जरूरत बन चुका है कई लोगों के घरों में फ्रिज लगातार चलता ही रहता है तो कुछ लोग फ्रिज को 1-2 घंटे के लिए बंद कर देते हैं ऐसे में फ्रिज बनाने वाली कंपनियां भी नहीं बताती कि उसे लगातार कितनी देर चलाना चाहिए लेकिन फ्रिज को कुछ घंटे बंद रखने में आपका फायदा होगा या नुकसान अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है

कितने घंटे चल सकता है फ्रिज

हम आपको बता दे की फ्रिज अंदर से एक चैम्बर जैसा होता है जहां खाना रखने से वह खराब नहीं होता है साथ ही जब तक फ्रिज में करंट जाता रहता है तब तक उसका कम्प्रेसर काम करता रहता है और अंदर कूलिंग की प्रक्रिया जारी रहती है कंपनियां इन्हें लगातार चौबीसों घंटे चलते रहने के लिए डिजाइन करती हैं ऐसे में कई लोगों का सवाल होता है कि क्या फ्रिज को चौबीसों घंटे चालू रखना जरूरी है कई लोग यह सोच कर फ्रिज बंद कर देते हैं कि उसे लगातार चलाने पर बिजली बिल अधिक आएगा लेकिन ऐसा करने में आपका फायदा कम और नुकसान ज्यादा है

फ्रिज कूलिंग करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे लगातार चलाने के लिए बनाया जाता है फ्रिज को लगातार चौबीसों घंटे चलाने में कोई परेशानी नहीं है साथ ही अगर आप साल भर फ्रिज का स्विच ऑफ नहीं करेंगे तो भी इसमें कोई परेशानी नहीं है आपको उसकी साफ़-सफाई या कभी खराब होने पर उसे रिपेयर करवाने के लिए जरूर स्विच ऑफ करना पड़ेगा

क्या 1-2 घंटे रख सकते हैं बंद

अगर आप फ्रिज को 1-2 घंटे बंद रखेंगे या दिन भर में कई बार बंद चालू करते रहेंगे तो ऐसे में फ्रिज अच्छी कूलिंग नहीं दे पाएगा साथ ही अंदर रखा खाने-पीने का सामान खराब हो सकता है फ्रिज को 1-2 बंद रख कर बिजली बचाने में कोई बुद्धिमानी नहीं है साथ ही फ्रिज अपने आप बिजली की बचत करने में सक्षम होता है

फ्रिज ऐसे बचाता है बिजली

फ्रिज पावर सेविंग के लिए ऑटोकट फीचर के साथ आ रहे हैं इससे फ्रिज एक निश्चित तापमान पर ठंडा होने के बाद अपने आप बंद हो जाता है साथ ही फ्रिज के ऑटो कट होने पर कंप्रेसर बंद हो जाता है और इस तरह बिजली की बचत होती है जैसे ही फ्रिज को कूलिंग की जरूरत होती है कंप्रेसर अपने आप स्टार्ट हो जाता है

अगर आप भी अपने घर से दूर जा रहे है कुछ दिनों के लिए आप फ्रिज से सारा सामान निकालने या उसे यूज करने के बाद स्विच ऑफ कर सकते हैं यदि आप एक-दो दिन के लिए जाना चाहते हैं तो फ्रिज को बंद न रखें

Rahul Mali

मेरा नाम राहुल है मैं सीकर राजस्थान से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 2साल हो गए हैं| अब मैं uabnews.com के साथ काम कर रहा हूं|

Leave a Comment