नौकरी के 30 साल दिखाएं अनुशासन, बुढ़ापे में लाइफ होगी टेंशन फ्री

Written by Birm Gehlot

Published on:

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

नौकरी के 30 साल दिखाएं अनुशासन, बुढ़ापे में लाइफ होगी टेंशन फ्री:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Retirement Planning से जुडी हुई जानकरी के बारे में बतायेगे इसके साथ ही अगर आप भी रिटायरमेंट का प्‍लान कर रहे हैं तो पहले सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP और रिटायरमेंट पर सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान यानी SWP आपकी बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Retirement Planning With Mutual Funds

जैसा की आपको पता है की जब नौकरी की उम्र पूरी हो जाएगी तो आपके खर्चे कैसे चलेंगे ऐसे में आपको Retirement Planning जरुर करनी चाहिए साथ ही रिटायरमेंट या नॉन वर्किंग डेज में टेंशन बढ़ाने वाली हो सकती है ऐसे में आप अपने भविष्य के लिए सोचना शुरू कर दें हम आपको कैलकुलेशन के जरिए बताएंगे कि कैसे वर्किंग ईयर में आपकी अलर्टनेंस, बुढ़ाने में टेंशन फ्री लाइफ दे सकती है

रिटायरमेंट का प्‍लान बनाने में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP और रिटायरमेंट पर सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान यानी SWP आपकी बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं SIP में निवेश से कंपाउंडिंग का बेनिफिट भी मिलता है साथ ही SIP के लिए सही योजनाएं चुनकर रिटायरमेंट के पहले एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है

SWP Investment अपने हाथ में रेगुलर इनकम पाने का प्रभावी तरीका है आप अपनी जरूरत के अनुसार विद्ड्रॉल अमाउंट और उसके लिए अवधि चुन सकते हैं साथ ही SWP उन निवेशकों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है जो एक बार निवेश करके हर महीने एक तय राशि कमाना चाहते हैं

30 साल निवेश की प्लानिंग

अगर आप हर महीने SIP 5 हज़ार रुपये करते है तो SIP टेन्योर 30 साल के साथ ही SIP पर रिटर्न अनुमान 12 फीसदी सालाना होने पर आपको 12 फीसदी सालाना 1800000 रुपये करने है 30 साल बाद SIP की वैल्यू करीब 1.80 करोड़ रुपये हो सकती है रिटायरमेंट पर आप 50 लाख रुपये अपने पास एक फंड के रूप में रख सकते हैं और 1.30 लाख रुपये को मंथली इनकम के लिए SWP के लिए छोड़ सकते हैं साथ ही SWP पर रिटर्न अनुमान 10 फीसदी होने पर आप 30 साल तक हर महीने करीब 1.10 लाख रुपये निकाल सकते हैं

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| uabnews.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है|

Leave a Comment